श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली की एक मार्त्र पंजीकृत सभा है जो पिछले 37 सालों से भिन्न भिन्न छेत्रों में अपना योगदान दे रही है ।
है।
सभा के उद्देश्यों में हमारे पर्वों एवं तिथियों में एकरूपता लाना ।
कर्मकांडी अर्चक एवं ब्राह्मणों को प्रशिक्षित करना ताकि पूजा पाठ और अन्य अनुष्ठानों को उचित विधि पूर्वक संपंन कराया जा सके।
गौ सेवा और उनके संवर्धन पर कार्य करना।
धार्मिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना।
सभी लीगल विषयों मे मंदिरों को मदद करना।
मंदिरों को सेवाओं के लिए प्रेरित करना और मंदिरों में दी जाने वाली सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाना।
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा मंदिरों में ग्रीन टेम्पल कॉन्सेप्ट को लागू करवाना चाहती है ताकि मंदिरों में सोलर पैनल का उपयोग हो सके ।
मंदिरों में चढ़ाये गए जलों को वाटर हार्वेस्टिंग के द्वारा पुनः पृथ्वी में पहुँचाना।
फूलो को खाद के रूप में परिवर्तित कर उनको पुनः पेड़ पौधे में डालना ।
सभी खंडित मूर्तियों का विसर्जन करवाने के लिए प्रेरित/व्यवस्था करना।
धन्यवाद