इस चैनल पर आपको ऑनलाइन सिंपल टास्क दिए जाते हैं। जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है।
ध्यान दे : हम किसी से किसी भी तरह की कोई फीश नहीं लेते हैं हमारे साथ काम करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है काम करने के बदले में हम आपको पैसे देगे। काम होते ही आपका पैसा आपको UPI के द्वारा भेज दिया जाता है।
ध्यान दे : एक टास्क के लिए आपको 1 रूपये से लेकर 100 रुपए या इस से अधिक भी दिए जा सकते है। आपको पैसे टास्क के आधार पर मिलेंगे। अगर आप अच्छा काम करते है तो आपको एक्सट्रा या डबल पैसा भी दिया जा सकता हैं। डेली का पैसा डेली या 24 घण्टे के भीतर आपके खाते में भेज दिया जायेगा।
आपको ये आसान टास्क दिए जाते हैं।
1. Google Map पर रिव्यू
2. Amazon Product पर रिव्यु
3. Application को डाउनलोड करना
4. सोशल मीडिया (Instagra, Facebook, YouTube etc) पर लाइक शेयर कमेंट फॉलो और subscribe करना।
5. Website पर कमेंट करना
जैसे आसान टास्क आपको करने होगे। सभी काम के लिए अलग अलग पैसे दिए जाएंगे।
जैसे जैसे आप अच्छा काम करते रहेंगे, आपको पैसे भी अधिक मिलने लगेंगे। अनुभव के आधार पर आपको बड़े काम जैसे वीडियो एडिट करना, सोशल मीडिया अकाउंट की देख रेख, कंटेंट राइटिंग और आपकी स्किल के आधार पर आपको काम दिया जायेगा और आपको पैसे भी अधिक मिलेंगे।
यदि आपने चैनल का। नोटीफिकेशन on नहीं किया है तो कर ले आपको सिंपल जॉब की नोटीफिकेशन जल्दी और सबसे पहले मिलेगी तो आपको वो टास्क दिया जायेगा। ऊपर की तरफ राइट साइड में आपको notification settings को on करने का ऑप्शन दिखेगा।