कंटेंट पर जाएँ
  • होम
    • मैसेज प्राइवेटलीकनेक्टेड रहेंकम्युनिटी बनाएँ.खुद को एक्सप्रेस करेंबिज़नेस के लिए WhatsApp
  • प्राइवेसी
  • मदद केंद्र
  • ब्लॉग
डाउनलोड करें
सेवा की शर्तें2023 © WhatsApp LLC
WhatsApp का होम पेजWhatsApp का होम पेज
    • मैसेज प्राइवेटली

      एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल.

    • कनेक्टेड रहें

      दुनिया भर में अपने कस्टमर्स तक पहुँचें.

    • कम्युनिटी बनाएँ.

      ग्रुप में बातचीत करना अब और आसान हो गया है.

    • खुद को एक्सप्रेस करें

      स्टिकर्स, वॉइस मैसेज, GIF और ऐसे ही दूसरे तरीकों से अपनी बात कहें.

    • WhatsApp business

      कहीं से भी अपने कस्टमर्स तक पहुँचें.

  • प्राइवेसी
  • मदद केंद्र
  • ब्लॉग
WhatsApp वेबडाउनलोड करें
  • WhatsApp स्टोरीज़

  • छोटे बिज़नेस की स्टोरीज़

  • भारत के छोटे बिज़नेस की स्टोरीज़


मॉमी कडल (Mommy Cuddle)

मल्टीनेशनल फ़ार्मास्युटिकल कंपनी के लिए काम करते हुए राहुल मौर्य को यह लगा कि गर्भवती और हाल ही में माँ बनी महिलाओं की सामान्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफ़ी कुछ करने की ज़रूरत है. इसलिए 2018 में सोमा चक्रबोर्ती और एक और को-ओनर के साथ उन्होंने Mommy Cuddle की शुरुआत की. कोलकाता में स्थित यह कंपनी गर्भवती और हाल ही में माँ बनी महिलाओं की ज़रूरतों और आराम को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट बनाती है.

नए-नए बने माता-पिता के बारे में बात करते हुए राहुल कहते हैं, “इस दौरान ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं और उसके कारण थोड़ा तनाव भी बढ़ने लगता है. Mommy Cuddle में हमारी कोशिश यह रहती है कि हम ऐसा कुछ बनाएँ जिससे उन्हें इस दौरान थोड़ी आसानी रहे.

Mommy Cuddle ने नवंबर 2018 में कंपनी के अंदर सप्लाई चेन मैनेजमेंट और ग्राहकों से संपर्क करने के लिए WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया.

“WhatsApp से ज़्यादा तेज़ और सरल कोई और तरीका नहीं है”

राहुल कहते हैं, “हम यह चाहते थे कि अपने ग्राहकों के लिए हम हमेशा मौजूद भी रहें और उनके काम में दखल भी न हो, इसके लिए WhatsApp से ज़्यादा तेज़ और सरल कोई और तरीका नहीं है.”

वे अपने कपड़े की क्वॉलिटी को अप्रूव करवाने, टीम को स्टॉक खत्म होने का अपडेट देने, फ़ाइलन पैकेजिंग के लिए लेबल प्रिंट करने और ऐसे दूसरे काम करने के लिए WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp के माध्यम से वे औसतन 30 सेकंड में जवाब दे सकते हैं. राहुल कहते हैं कि WhatsApp Business ऐप के साथ लेबल फ़ोन पर ही उपलब्ध हो जाते हैं और प्रिंटआउट भी कुछ ही देर में तैयार हो जाता है. उनके ग्राहकों को भी बातचीत का यह तरीका उपयोगी लगता है और इससे ग्राहकों के साथ उनके अच्छे संबंध भी बने हैं.

राहुल कहते हैं, “WhatsApp का इस्तेमाल शुरू करने के बाद से हमारे काम करने के तरीके में ज़बर्दस्त सुधार हुआ है और हमारी सप्लाई चेन की क्षमता भी बढ़ गई है.” पैकेजिंग के लिए उनका लीड टाइम 30 प्रतिशत तक बढ़ा है.

Mommy Cuddle बदलाव लाने में विश्वास रखता है. ग्राहकों से मिलने वाले पैसे में से दो प्रतिशत वे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए देते हैं और इनका पूरा ध्यान माँ बनी महिलाओं के जीवन को बेहतर करने पर है.

राहुल कहते हैं, “जल्द ही माँ बनने वाली और नई-नई माँ बनीं महिलाओं को हमारे बेहतरीन कपड़ों से बहुत आराम मिलता है क्योंकि वह नर्म भी है और बहुत महँगा भी नहीं है.


India से ज़्यादा स्टोरीज़

ज़्यादा एक्सप्लोर करें
  • Navrabeads (नवराबीड्स)

    Navrabeads (नवराबीड्स)

    भारत
  • Gutsytribe (गट्सीट्राइब)

    Gutsytribe (गट्सीट्राइब)

    भारत
डाउनलोड करें
WhatsApp का मुख्य लोगो
WhatsApp का मुख्य लोगोडाउनलोड करें
हमारा काम क्या हैफ़ीचर्सब्लॉगस्टोरीज़बिज़नेस के लिए
हम कौन हैंहमारा परिचयकरियरब्रांड सेंटरप्राइवेसी
WhatsApp का उपयोग करेंAndroid परiPhone परMac/PC परWhatsApp वेब पर
मदद चाहिए?हमसे संपर्क करेंमदद केंद्रकोरोना वायरस
डाउनलोड करें

2023 © WhatsApp LLC

सेवा की शर्तें