कंटेंट पर जाएँ
  • होम
    • मैसेज प्राइवेटलीकनेक्टेड रहेंकम्युनिटी बनाएँ.खुद को एक्सप्रेस करेंबिज़नेस के लिए WhatsApp
  • प्राइवेसी
  • मदद केंद्र
  • ब्लॉग
डाउनलोड करें
सेवा की शर्तें2023 © WhatsApp LLC
WhatsApp का होम पेजWhatsApp का होम पेज
    • मैसेज प्राइवेटली

      एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल.

    • कनेक्टेड रहें

      दुनिया भर में अपने कस्टमर्स तक पहुँचें.

    • कम्युनिटी बनाएँ.

      ग्रुप में बातचीत करना अब और आसान हो गया है.

    • खुद को एक्सप्रेस करें

      स्टिकर्स, वॉइस मैसेज, GIF और ऐसे ही दूसरे तरीकों से अपनी बात कहें.

    • WhatsApp business

      कहीं से भी अपने कस्टमर्स तक पहुँचें.

  • प्राइवेसी
  • मदद केंद्र
  • ब्लॉग
WhatsApp वेबडाउनलोड करें
  • WhatsApp स्टोरीज़

  • छोटे बिज़नेस की स्टोरीज़

  • भारत के छोटे बिज़नेस की स्टोरीज़


Green People (ग्रीन पीपल)


अधिकांश भारतीय 2013 में आई विनाशकारी उत्तराखंड बाढ़ के बारे में जानते हैं, लेकिन उसके बाद वहाँ आई एक और त्रासदी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बड़े पैमान पर लोग गाँव छोड़-छोड़़कर जाने लगे, जिससे लगभग 1,000 गाँव खाली हो गए.

यह मानते हुए कि गाँव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने से माइग्रेशन कम हो सकता है, होटल मैनेजमेंट में पहले काम कर चुके रुपेश राय ने बंदना राय, मणि महेश और प्रदीप पवार के साथ मिलकर एक सेना अधिकारी (सेवानिवृत्त) कर्नल अजय कोठियाल के साथ साझेदारी की और 2015 में Green People की शुरुआत की.

आज, Green People दो नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है - The Goat Village (द गोट विलेज) और Bakri Chhap (बकरी छाप). The Goat Village एक होमस्टे बिज़नेस है जिसमें खाली हुए गाँवों में टूरिज़म को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर से बसाने के लिए काम किया जा रहा है, जबकि Bakri Chhap स्थानीय लोगों के फ़ार्म प्रोडक्ट को बेचने में मदद करता है.

रुपेश का कहना है “तीन साल से भी कम समय में, सब-हिमालयन ट्रेक नाग टिब्बा में लोगों का आना 40 गुना बढ़ गया है. जहाँ पहले हर साल सिर्फ़ 1200 लोग ट्रेकिंग पर आते थे, अब 47,000 ट्रेकिंग प्रेमी यहाँ आते हैं. Bakri Chhap के माध्यम से हमसे 80 किसान सीधे तौर पर और 500 किसान अलग से जुड़े हुए हैं. हम बिचौलियों को हटाकर लक्ज़री होटलों को उचित दामों पर क्वॉलिटी प्रोडक्ट प्रदान करते हैं.”

“हमने पहले दिन से ही WhatsApp का इस्तेमाल शुरू कर दिया था”

WhatsApp इस सामाजिक पहल के लिए हमेशा से उपयोगी रहा है.

रुपेश बताते हैं, “हमने पहले दिन से ही WhatsApp का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. हम जानते थे कि हम ईमेल पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि गाँव के लोग उसका इस्तेमाल करना आसान नहीं समझते थे. लेकिन वे सब WhatsApp के बारे में जानते थे और उसका इस्तेमाल करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी.”

अपने काम को कारगर बनाने के लिए उन्होंने WhatsApp का इस्तेमाल कैसे किया, इस बारे में और बताते हुए रुपेश कहते हैं “हमने डिपार्टमेंट और जगहों के आधार पर WhatsApp ग्रुप्स बनाए और सभी प्रकार की रिपोर्टिंग, मैनेजमेंट से जुड़ी बातचीत, सब कुछ इन WhatsApp ग्रुप्स के माध्यम से ही होता है.”

WhatsApp पर जुड़े रहने से आपातकालीन स्थितियों से निकलना टीम के लिए आसान हो जाता है. टीम से जुड़े रहने के अलावा, Green People अपने ग्राहकों के साथ नई जगहों और नए प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करने के लिए भी WhatsApp का इस्तेमाल करता है.


India से ज़्यादा स्टोरीज़

ज़्यादा एक्सप्लोर करें
  • Superbottoms (सुपरबॉटम्स)

    Superbottoms (सुपरबॉटम्स)

    भारत
  • Hey Deedee (हे दीदी)

    Hey Deedee (हे दीदी)

    भारत
डाउनलोड करें
WhatsApp का मुख्य लोगो
WhatsApp का मुख्य लोगोडाउनलोड करें
हमारा काम क्या हैफ़ीचर्सब्लॉगस्टोरीज़बिज़नेस के लिए
हम कौन हैंहमारा परिचयकरियरब्रांड सेंटरप्राइवेसी
WhatsApp का उपयोग करेंAndroid परiPhone परMac/PC परWhatsApp वेब पर
मदद चाहिए?हमसे संपर्क करेंमदद केंद्रकोरोना वायरस
डाउनलोड करें

2023 © WhatsApp LLC

सेवा की शर्तें