फिर चाहे, दोस्तों से मिलने का प्लान बनाना हो या ग्रुप चैट में शेयर करने के लिए फ़ोटो बनानी हो, Meta AI किसी भी काम को आसान बना देता है. साथ ही, WhatsApp की सुरक्षा और प्राइवेसी भी बनी रहती है.
हो सकता है कि ये फ़ीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध न हों. इनकी उपलब्धता के बारे में और जानने के लिए यहाँ जाएँ.
टेक्स्ट या वॉइस प्रॉम्प्ट के ज़रिए Meta AI से मदद पाएँ —फिर चाहे, आपको गणित का सवाल हल करना हो, फ़ोटो एडिट करनी हो या कोई ऐसा रेस्टोरेंट ढूँढना हो जहाँ जाने के लिए ग्रुप चैट का हर मेंबर अपनी सहमति दे सकता हो.
Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी को दिखाएँ. फ़ोटो एडिट करें या नई AI-जेनरेटेड फ़ोटो बनाएँ, इसे ग्रुप की फ़ोटो के तौर पर इस्तेमाल करें, वीडियो कॉल के बैकग्राउंड के तौर पर सेट करें या फिर चैट में भेजें.
नहीं पढ़े गए मैसेज की संख्या बहुत ज़्यादा हो जाने पर, Meta AI तुरंत उन मैसेज का सारांश तैयार करने में आपकी मदद कर सकता है, ताकि आप दोबारा आसानी से चैट शुरू कर सकें. प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के ज़रिए Meta AI आपके मैसेज को इस तरह से प्रोसेस करता है कि Meta या WhatsApp उन मैसेज को नहीं पढ़ सकते.
आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि WhatsApp पर उपलब्ध AI फ़ीचर का इस्तेमाल आपको कैसे करना है. हमेशा की तरह, आपके पर्सनल मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहते हैं. ऐसे फ़ीचर जिनमें आपके पर्सनल मैसेज इस्तेमाल किए जाते हैं, उनमें प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी शामिल होती है. इसके ज़रिए, Meta AI जवाब जेनरेट करता है और Meta या WhatsApp आपके मैसेज नहीं पढ़ सकते.
Meta AI हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहता है और आप अलग-अलग तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो सीधे चैट में सवाल पूछ सकते हैं या WhatsApp में ही AI के कुछ अन्य फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Meta AI के साथ चैट करें और कुछ नया सीखें, बनाएँ और एक्सप्लोर करें. अगली छुट्टियों की प्लानिंग से लेकर सही शब्दों में एक मैसेज लिखने तक, Meta AI आपकी मदद कर सकता है.
Meta AI का इस्तेमाल करके, आप अपने हिसाब से जो चाहें वह बना सकते हैं, सेल्फ़ी अपलोड करके या फिर, किसी खास स्थिति की कल्पना करके अपनी फ़ोटो बना सकते हैं और उसे अपनी ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं.
अपनी फ़ोटो को बिलकुल वैसा बनाएँ जैसा आप चाहते हैं. Meta से फ़ोटो में नया बैकग्राउंड लगाने, किसी चीज़ को हटाने, फ़ोटो को इलस्ट्रेशन में बदलने और बहुत कुछ करने के लिए कहें.
फिर चाहे, आपने किसी ऐसे पौधे फ़ोटो ली हो जिसके बारे में आप नहीं जानते या आपको गणित का कोई सिद्धांत समझने में मदद चाहिए, Meta AI से अपनी फ़ोटो के बारे में पूरी जानकारी पाएँ.