कंटेंट पर जाएँ
  • होम
    • प्राइवेट रूप से मैसेज भेजेंएक-दूसरे से जुड़े रहेंग्रुप्स में कनेक्ट करेंअपनी बात कहेंसुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया डिज़ाइनअपने हर दिन के खास पलों को शेयर करेंचैनल फ़ॉलो करें
  • प्राइवेसी
  • हेल्प सेंटर
  • ब्लॉग
  • बिज़नेस के लिए
  • डाउनलोड करें
डाउनलोड करें
शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी2025 © WhatsApp LLC
WhatsApp का होम पेजWhatsApp का होम पेज
    • मैसेज प्राइवेटली

      एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल.

    • एक-दूसरे से जुड़े रहें

      दुनिया में कहीं भी फ़्री* में कॉल करें और मैसेज भेजें.

    • ग्रुप्स में कनेक्ट करें

      ग्रुप में मैसेज भेजना हुआ आसान.

    • अपनी बात कहें

      स्टिकर, वॉइस मैसेज, GIF आदि के ज़रिए अपनी बात कहें.

    • सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया डिज़ाइन

      आपको सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई सुरक्षा की कई लेयर

    • अपने हर दिन के खास पलों को शेयर करें

      स्टेटस पर फ़ोटो, वीडियो और वॉइस नोट शेयर करें

    • चैनल फ़ॉलो करें

      अपनी पसंद के विषयों पर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें

  • प्राइवेसी
  • हेल्प सेंटर
  • ब्लॉग
  • बिज़नेस के लिए
  • ऐप
लॉग इन करेंडाउनलोड करें

WhatsApp से संपर्क करें

प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े सवाल

अगर आपका फ़ोन गुम या चोरी हो गया है, तो यह लेख पढ़ें.
अगर आपका अकाउंट चोरी हो गया है, तो यह लेख पढ़ें.
अगर आपका अकाउंट बैन कर दिया गया है, तो यह लेख पढ़ें.
अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं, तो हमारे मदद केंद्र पर जाएँ.
अगर आपका सवाल ऊपर दिए गए आइटम्स से जुड़ा नहीं है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
WhatsApp यूज़र के तौर पर, आप अपनी जानकारी ऐक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए Android, iPhone और KaiOS यूज़र्स को ऐप में जाकर "अकाउंट की जानकारी का अनुरोध करें" फ़ीचर इस्तेमाल करना होगा. ऐप में अकाउंट की जानकारी का अनुरोध करें फ़ीचर का इस्तेमाल करने पर हम आपको ZIP फ़ाइल में आपकी जानकारी देते हैं. इसमें HTML और JSON फ़ाइल्स भी शामिल होती हैं.
ध्यान दें कि इस रिपोर्ट में आपके मैसेजेस शामिल नहीं होते. आप चाहें, तो अपनी चैट्स एक्सपोर्ट कर सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए हमारे मदद केंद्र पर जाएँ.
WhatsApp यूज़र, ऐप में मौजूद मेरा अकाउंट मिटाएँ फ़ीचर इस्तेमाल करके अपना WhatsApp अकाउंट कभी भी मिटा सकते हैं. जानें कि Android, iPhone और KaiOS पर अपना WhatsApp अकाउंट कैसे मिटाते हैं. WhatsApp अकाउंट मिटाने पर क्या होता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के अपनी जानकारी मैनेज करें सेक्शन में जाएँ.
अपनी सर्विसेज़ को बेहतर बनाने, सर्विसेज़ देने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए WhatsApp को आपकी कुछ जानकारी की ज़रूरत होती है. इसमें यह जानकारी भी शामिल है कि आपने हमारी सर्विसेज़ को कब इंस्टॉल, ऐक्सेस या इस्तेमाल किया है.
हम आपकी कौन-सी जानकारी पाते और इकट्ठा करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप हमारी सर्विसेज़ का इस्तेमाल कैसे करते हैं. हमें अपनी सर्विसेज़ देने के लिए कुछ खास जानकारी की ज़रूरत होती है और इसके बिना हम आपको अपनी सर्विसेज़ नहीं दे सकते. हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसमें आपसे मिली जानकारी, ऑटोमैटिकली इकट्ठा की गई जानकारी और थर्ड पार्टी से मिली जानकारी शामिल है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp किस तरह की जानकारी इकट्ठा करता है, तो यहाँ क्लिक करे.
आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन और लागू कानून के तहत, हमारे पास उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल, हम अपनी सर्विसेज़ उपलब्ध कराने, ऑपरेट करने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए करते हैं.
अगर आप इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं कि WhatsApp आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है, तो यहाँ क्लिक करे.
जब आप हमारी सर्विसेज़ के ज़रिए बातचीत करते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं, तो आप हमसे अपनी जानकारी शेयर करते हैं. हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल, अपनी सर्विसेज़ को बेहतर बनाने, सर्विसेज़ देने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए शेयर करते हैं.
अगर आप इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं कि आपकी जानकारी कैसे शेयर की जाती है, तो यहाँ क्लिक करें.
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी की मदद से आप जान सकते हैं कि हम डेटा कैसे इस्तेमाल करते हैं. इसमें सर्विस देने के लिए प्रोसेस की जाने वाली जानकारी भी शामिल है.
अगर आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.
WhatsApp यूज़र के तौर पर आप अपनी जानकारी को एक्सेस और डाउनलोड करने के लिए ऐप में मौजूद "अकाउंट की जानकारी के लिए रिक्वेस्ट करें" का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप में "अकाउंट की जानकारी के लिए रिक्वेस्ट करें" फ़ीचर का इस्तेमाल करने पर हम आपको ZIP फ़ाइल में आपकी जानकारी देते हैं. इसमें HTML और JSON फ़ाइल्स भी शामिल होती हैं. इस बारे में और जानने के लिए हेल्प सेंटर पर जाएँ. ध्यान दें कि इस रिपोर्ट में आपके मैसेज शामिल नहीं होते. आप चाहें, तो अपनी चैट एक्सपोर्ट कर सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

WhatsApp यूज़र, ऐप में मौजूद "मेरा अकाउंट डिलीट करें" फ़ीचर इस्तेमाल करके अपना WhatsApp अकाउंट कभी भी डिलीट कर सकते हैं. जानें कि आप अपना अकाउंट डिलीट कैसे कर सकते हैं. WhatsApp अकाउंट डिलीट करने पर क्या होता है, इस बारे में और जानने के लिए हमारी WhatsApp Business ऐप प्राइवेसी पॉलिसी सेक्शन में जाएँ.
अपनी बिज़नेस सर्विस को ऑपरेट करने, सर्विस देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए WhatsApp को आपकी कुछ जानकारी की ज़रूरत होती है. इसमें यह जानकारी भी शामिल है कि आपने हमारी सर्विस को कब इंस्टॉल, एक्सेस या इस्तेमाल किया है.

हमें किस तरह की जानकारी मिलती है या हम इकट्ठा करते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप हमारी बिज़नेस सर्विस का इस्तेमाल कैसे करते हैं. हमें अपनी सर्विस डिलीवर करने के लिए कुछ ख़ास जानकारी की ज़रूरत होती है और इसके बिना हम आपको अपनी सर्विसेज़ नहीं दे सकते. हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसमें आपसे मिली जानकारी, ऑटोमैटिकली इकट्ठा की गई जानकारी और थर्ड पार्टी से मिली जानकारी शामिल है.

हम हमारे पास उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल (आपके द्वारा चुने गए विकल्पों और लागू कानून के अंतर्गत) अपनी सर्विसेज़ ऑपरेट करने, सर्विसेज़ देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए करते हैं.

हमारी बिज़नेस सर्विसेज़ का इस्तेमाल करने और उसके ज़रिए बातचीत करने के दौरान आप अपनी जानकारी शेयर करते हैं और हम अपनी सर्विसेज़ ऑपरेट करने, सर्विसेज़ देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए आपकी जानकारी शेयर करते हैं.

यह जानने के लिए कि हम किस तरह की जानकारी इकट्ठा करते हैं और हम उसका इस्तेमाल और उसे शेयर कैसे करते हैं इस बारे में जानने के लिए हमारी WhatsApp Business ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें.
हमारी WhatsApp Business ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी (“प्राइवेसी पॉलिसी”) से हमारी डेटा प्रक्रियाओं को समझाने में मदद मिलती है. इसमें वह जानकारी भी शामिल है जिसे हम अपनी बिज़नेस सर्विस देने के लिए प्रोसेस करते हैं.

हम किस तरह की जानकारी इकट्ठा करते हैं, हम उसका इस्तेमाल और उसे शेयर कैसे करते हैं, इस बारे में और जानने के लिए WhatsApp Business ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें.
आपने अपने सवालों से जुड़ी जो भी पर्सनल डीटेल्स सबमिट की हैं उन्हें हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के हिसाब से प्रोसेस किया जाएगा.

जब आप अपनी जानकारी डालकर अनुरोध सबमिट करेंगे, तब हम आपसे संपर्क करके आपकी मदद करेंगे.

डाउनलोड करें
WhatsApp का मुख्य लोगो
WhatsApp का मुख्य लोगो
डाउनलोड करें
हमारा काम क्या है
फ़ीचर्सब्लॉगसुरक्षाबिज़नेस के लिए
हम कौन हैं
हमारे बारे में जानकारीकरियरब्रांड सेंटरप्राइवेसी
WhatsApp का उपयोग करें
Android परiPhone परMac/PCWhatsApp वेब
क्या आपको मदद चाहिए?
हमसे संपर्क करेंमदद केंद्रऐप्ससुरक्षा सलाह
डाउनलोड करें

2025 © WhatsApp LLC

शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी
साइटमैप