अपनी बिज़नेस सर्विस को ऑपरेट करने, सर्विस देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए WhatsApp को आपकी कुछ जानकारी की ज़रूरत होती है. इसमें यह जानकारी भी शामिल है कि आपने हमारी सर्विस को कब इंस्टॉल, एक्सेस या इस्तेमाल किया है.
हमें किस तरह की जानकारी मिलती है या हम इकट्ठा करते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप हमारी बिज़नेस सर्विस का इस्तेमाल कैसे करते हैं. हमें अपनी सर्विस डिलीवर करने के लिए कुछ ख़ास जानकारी की ज़रूरत होती है और इसके बिना हम आपको अपनी सर्विसेज़ नहीं दे सकते. हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसमें आपसे मिली जानकारी, ऑटोमैटिकली इकट्ठा की गई जानकारी और थर्ड पार्टी से मिली जानकारी शामिल है.
हम हमारे पास उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल (आपके द्वारा चुने गए विकल्पों और लागू कानून के अंतर्गत) अपनी सर्विसेज़ ऑपरेट करने, सर्विसेज़ देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए करते हैं.
हमारी बिज़नेस सर्विसेज़ का इस्तेमाल करने और उसके ज़रिए बातचीत करने के दौरान आप अपनी जानकारी शेयर करते हैं और हम अपनी सर्विसेज़ ऑपरेट करने, सर्विसेज़ देने, बेहतर बनाने, समझाने, कस्टमाइज़ करने, मदद करने और मार्केटिंग करने के लिए आपकी जानकारी शेयर करते हैं.
यह जानने के लिए कि हम किस तरह की जानकारी इकट्ठा करते हैं और हम उसका इस्तेमाल और उसे शेयर कैसे करते हैं इस बारे में जानने के लिए हमारी
WhatsApp Business ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें.